Tuesday, July 1, 2025
Homeकुल्लूअटल टनल निहारने उमड़ रहे सैलानी, ट्रैफिक नियम दरकिनार कर हो रहे...

अटल टनल निहारने उमड़ रहे सैलानी, ट्रैफिक नियम दरकिनार कर हो रहे हादसे

रेणुका गौतम

मनाली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अटल टनल का उद्घाटन करने के बाद देशभर के पर्यटकों में टनल के दीदार करने की होड़ मच गई है। अटल टनल के दीदार की जदोजहद में पर्यटक ट्रैफ़िक नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। साथ ही हादसों को भी न्यौता दे रहे हैं। हर रोज पर्यटक वाहन आपस में टकरा रहे हैं। पुलिस अब तक ट्रैफ़िक नियमों का पालन न करने वाले तीन सौ से अधिक पर्यटक वाहन चालकों के चलान भी काट चुकी है। लेकिन पर्यटक अभी भी नहीं मान रहे हैं। पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी नियम तोड़ने में पीछे नहीं हैं। कुछ वाहन चालक तो मनाली अटल टनल की ओर जाते ही पलचान पुलिस चेक पोस्ट पार करते ही फेसबुक में लाइव हो रहे हैं और मस्ती में सभी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। सैलानियों द्वारा टनल के अंदर हुड़दंग करने की घटना के बाद टनल के दोनों छोर में पुलिस बल तैनात कर दिए हैं। पुलिस के शिकंजा कसने के बाद अटल टनल के भीतर तो हादसों में कमी आई है। लेकिन टनल के बाहर हादसों का क्रम अभी भी जारी है। अटल टनल सहित शीत मरुस्थल घाटी लाहुल के दीदार करने जा रहे पर्यटक व स्थानीय लोग ट्रैफ़िक नियमों सहित कोविन 19 के नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। भीड़ में एकत्रित होकर फोटोग्राफी कर रहे हैं।

Most Popular