Saturday, September 13, 2025
Homeमंडीअपने पैतृक गांव भांबला पहुंचीं कंगना, भाई को लगाई हल्दी , मंगल...

अपने पैतृक गांव भांबला पहुंचीं कंगना, भाई को लगाई हल्दी , मंगल गीत भी गाए

मंडी :  हाल ही में पूरे देश में चर्चा में रहीं मंडी जिले के सरकाघाट निवासी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत मनाली से अपने घर भांबला पहुंचीं और अपने भाई अक्षत रणौत की सगाई की रस्मों में भाग लिया। बड़ी बहन रंगोली के साथ मिलकर उन्होंने भाई को हल्दी भी लगाई। पूरे परिवार के साथ मिलकर नाचने गाने का भी आनंद लिया। कंगना रविवार सुबह मनाली से बहन रंगोली के साथ पैतृक गांव भांबला पहुंचीं। कंगना के भाई की शादी अगले महीने होने वाली है। शादी के उपलक्ष्य में कुल देवता को बधाई देने तथा पूजा-अर्चना करने के लिए वह परिवार के साथ भांबला में समारोह में शामिल हुईं। कंगना ने स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार माता आशा रणौत, पिता अमरदीप रणौत और बहन रंगोली के साथ भाई को हल्दी लगाई। इसे स्थानीय भाषा में बटना कहा जाता है। शादी के मंगल गीत भी गाए। गौर हो कि कंगना के भाई की शादी अगले महीने राजस्थान के किसी पैलेस में होगी, इसलिए कुल देवता की पूजा की रस्म अदायगी पैतृक घर में ही हो रही है। जानकारी के मुताबिक भांबला से कंगना सधोट में अपनी नानी के घर भी जाएंगी।

Most Popular