Saturday, September 13, 2025
Homeशिमलाहिमाचल में दो और कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 143 नए मामले

हिमाचल में दो और कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम, 143 नए मामले

शिमला हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। शनिवार को मंडी के नेरचौक कोविड-19 अस्पताल में कुल्लू के कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं होम आइसोलेशन में चल रहे बहमोली फतेहपुर के 80 वर्षीय  कोरोना संक्रमित बुजुर्ग व्यक्ति की भी मौत हो गई।  उधर, प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 143 नए मामले आए हैं। सिरमौर जिले में 16, कांगड़ा 24, मंडी 80, शिमला 20, चंबा 1 और बिलासपुर में दो नए मामले आए हैं। सिरमौर जिले में जेल कर्मियों, कैदियों समेत 16 नए पॉजिटिव मरीज आए हैं। नए मामले धौलाकुंआ, शमशेरपुर, कोलर, नया बाजार, जाबल का बाग और यशवंत विहार नाहन के अलावा अन्य भागों से आए हैं। एमसी जेल नाहन से 6 मामले आए हैं।

Most Popular