Saturday, September 13, 2025
Homeकांगड़ाकृषि विपणन बोर्ड डायरेक्टर संजय उपाध्याय का अपमान सहन नहीं होगा- एससी...

कृषि विपणन बोर्ड डायरेक्टर संजय उपाध्याय का अपमान सहन नहीं होगा- एससी मोर्चा कांगड़ा

कांगड़ा/जिला कांगड़ा एससी मोर्चा के सदस्य रमेश चंद का कहना है कि कृषि विपणन बोर्ड हिमाचल प्रदेश के डायरेक्टर संजय उपाध्याय के ऊपर एपीएमसी सचिव द्वारा लगाए गए आरोप सरासर निराधार है। संजय उपाध्याय ने किसानों के हितों के लिए आवाज उठाई है तथा एपीएमसी में हो रही गड़बड़ी को लेकर एपीएमसी कार्यालय के बाहर बैठकर जो भूख हड़ताल का निर्णय लिया था उस पर एपीएमसी सचिव ने संजय उपाध्याय के खिलाफ शिकायत की है कि वह शराब के नशे में धुत होकर हड़ताल पर बैठे थे जबकि ये आरोप सरासर गलत है अगर संजय उपाध्याय नशे में धुत थे तो उस समय सचिव ने उनका मेडिकल क्यों नहीं करवाया। संजय उपाध्याय एक ईमानदार आदमी है तथा हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अंदर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पद पर हैं ।संजय उपाध्याय हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं ।उनके ऊपर एपीएमसी सचिव द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं अगर वह वापस नहीं लिए गए तो एससी मोर्चा कांगड़ा एपीएमसी कांगड़ा के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं दूसरी तरफ सब्जी मंडी पालमपुर की आढती एसोसिएशन के प्रधान मनोज बजाज का कहना है कि एपीएमसी के खिलाफ सभी एकजुट है तथा इसी विषय को लेकर वह जिलाधीश कांगड़ा से भी बात करेंगे तथा यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो पालमपुर मंडी में ताला लगा देंगे। इस बारे में कृषि विपणन बोर्ड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर संजय उपाध्याय का कहना है कि उनकी छवि को खराब करने के लिए एपीएमसी के सचिव ने उनपर झूठा आरोप लगाया है जबकि उन्होंने एपीएमसी में चल रही गड़बड़ी को लेकर आवाज उठाई थी जो एपीएमसी के अधिकारियों को ठीक नहीं लगी।

Most Popular