रेणुका गौतम
कुल्लू : जिला के पुलिस कप्तान यानी एसपी कुल्लू गौरव सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार शानदार कार्य कर रही है । इसी कड़ी के चलते जिला पुलिस के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल बीते 40 दिनों में कुल्लू पुलिस के साईबर सैल ने गुम और चोरी हुए 32 मोबाइल फोन को हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से ट्रेस आउट करते हुए बाकायदा रिकवर कर वापिस उनके मालिको को सौंप दिया है। यह जानकारी एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मीडिया को दी और बताया कि इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये है। गौरतलब है कि साईबर सैल कुल्लू के इंस्पेक्टर सुनील सांख्यान के नेतृत्व में आठ लाख रुपये से ऊपर की राशि ठगों से बचाकर शिकायतकर्ताओ तक पहुँचा चुका है। जिसके लिए एसपी कुल्लू ने साईबर सैल को बधाई दी है।