Monday, July 14, 2025
Homeकुल्लूअटल टनल रोहतांग के भीतर फोटो और वीडियो ग्राफी पर रोक

अटल टनल रोहतांग के भीतर फोटो और वीडियो ग्राफी पर रोक

रेणुका गौतम

कुल्लू : अटल टनल से 200 मीटर पहले बंद करने होंगे अप जिला पुलिस ने अटल टनल रोहतांग में हो रहे सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए यह आदेश जारी किए है कि अटल टनल के अंदर जाने से पूर्व 200 मीटर पहले अपने मोबाइल का स्विच ऑफ करना अनिवार्य होगा। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में अटल टनल के मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं हुई है। जिन पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया है कि टनल के मुहाने से 200 मीटर पहले मोबाइल स्विच ऑफ करने पर ही टनल के भीतर प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने ने बताया कि उन्होंने बताया कि टनल के बाहर व अंदर सभी प्रकार की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक लगा दी गई है। यदि कोई पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया जाता है उस पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । उन्होंने बताया कि टनल के बाहर व अंदर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है यदि कोई व्यक्ति ओवर स्पीड और ओवर टेकिंग करते हुए पाया जाता है उस पर सख्त कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि टनल के भीतर गाड़ियों की स्पीड को चेक करने के लिए स्पीडोमीटर लगाए गए हैं यदि कोई व्यक्ति निर्धारित गति से तेज पाया जाता है उसके वाहन को कंपाउंड भी किया जा सकता है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग पुलिस का कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अपना सहयोग दें।

Most Popular