मृगेंद्र पाल
गोहर (मंडी)
गोहर क्षेत्र से अगवा नाबालिग को ग्यारह दिनों बाद पुलिस ने जिला बिलासपुर से सोमवार को बरामद किया था। नाबालिग ने प्रारंभिक पूछताछ में बिलासपुर के दियार सेक्टर के रहने वाले दो भाइयों पर रेप के आरोप लगाएं हैं, जो कि मेडिकल जांच में सही पाए गए हैं। बता दें, 26 सितंबर को दोनों आरोपी उसे शाला गांव से बहलाफुसला कर बिलासपुर ले गए जहां इतने दिनों तक उसके साथ बर्बरतापूर्ण बर्ताव करते रहे और अपनी हवस का खूब शिकार बनाया। गोहर पुलिस ने दो भाइयों को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर अब पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों को अदालत ने चार दिन का पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
यह है मामला
गोहर के शाला गांव से गत 26 सितंबर को लड़की के स्वजनों के द्वारा गुमसुदगी की शिकायत थाना में करवाई थी, जिस पर गोहर पुलिस लड़की की तलाश में जुटी हुई थी। गत सोमवार सुबह पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिलासपुर बस स्टैंड से नाबालिग लड़की को कब्जे में लेकर गोहर ले आई थी। जहां उससे आवश्यक पूछताछ के बाद उसके साथ बिलासपुर निवासी दो भाइयों के द्वारा बर्बता की बात सामने आई है। पुष्टि करने के लिए नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच में आरोप सही साबित होने पर पुलिस ने बिलासपुर के दियार सेक्टर से विशाल व राहुल नामक दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर दिया है। थाना प्रभारी सूरम सिंह ने बताया कि नाबालिग से हर पहलू को ध्यान में रखकर पूछताछ की गई है। जिसमें उसके साथ जबरन बलात्कार करने की बात सामने आई है। मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। जिनकी पुलिस रिमांड के साथ आगामी कार्यवाही जारी है।