रेणुका गौतम
आनी, निरमंड, बंजार और सेंज में एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम लाइव देखा
कुल्लू: अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन समारोह को जिला भर के हजारों लोगों ने लाइव देखा। कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए 11 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। आनी, बंजार, निरमंड, सैंज, कुल्लू और मनाली सहित अन्य स्थानों पर लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। लोगों ने इस टनल के उद्घाटन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये टनल हिमाचल के विकास में जहां मील का पत्थर साबित होगी वहीं सामरिक दृष्टि से देश की सेना के लिए यह टनल सुविधाजनक रहेगी। लोगों ने इस टनल के उद्घाटन पर हर्ष जताते हुए कहा कि इससे पर्यटन की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रदेश को लाभ होगा।
कुल्लू और मनाली में लाइव कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कहा कि अटल टनल के कारण क्षेत्र में स्थापित पर्यटन की गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के और अवसर बढ़ेंगे और देश की सेना को बार्डर पर जाने में सहुलियत होगी। लोगों ने इस टनल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीआरओ का भी आभार जताया।