Saturday, July 12, 2025
Homeक्राइमचायल : देवदार की तस्करी करते पकड़े वन काटू ..पिकउप में लकड़ी...

चायल : देवदार की तस्करी करते पकड़े वन काटू ..पिकउप में लकड़ी बरामद

चायल : चायल में काफी समय से वन काटु पुलिस व वन विभाग की आंखों में धूल झौंककर लकड़ी की तस्करी को अंजाम दे रहे थे। विभाग काफी समय से इन्हें पकड़ने के लिए प्रयासरत था पर कोई सफलता हाथ नही लग रही थी।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को इसकी भनक लगी कि पिकअप गाड़ी HP 13 3477 में 2 लोग देवदार के पेड़ काटकर ले जा रहे है तो पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने गाड़ी सहित एक तस्कर जितेंद्र कुमार निवासी थाना बडौल, तुंदल, चायल को तो पकड़ लिया जबकि दूसरा रिखीराम, निवासी बांजणी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
गाड़ी से करीब 2 लाख की लकड़ी बरामद की गई। पुलिस व वन विभाग के लिए ये बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है । इस तरह से वन माफिया का पुलिस के हाथ चढ़ना वन तस्करी में लिप्त लोगोंं केे लिए भी मुश्किलें बढ़ा सकता है

Most Popular