रेणुका गौतम
विपक्ष के सांसदों ने मर्यादा की सीमा लांघ किया लोकतंत्र का अपमान
जिला भाजपा प्रवक्ताआदित्य ने विपक्ष के सांसदों के द्वारा राज्यसभा में की हरकतों की कड़ी आलोचना की है जिसमें संसद के उपसभापति के साथ धक्का-मुक्की, माइक तोड़े जाने की कोशिश और रूलबुक को फाड़ने के जैसी निम्न स्तरीय हरकत की है। आदित्य का कहना है कि देश की जनता यह देख रही है कि चुने हुए प्रतिनिधि हताश होने के कारण किस प्रकार निम्न स्तरीय हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। यह विपक्षी सांसद न केवल देश बल्कि पूरे विश्व को एक नाकारात्मक संदेश दे रहे हैं। जहां एक तरफ मोदी सरकार देश का नाम पूरे विश्व मे बुलंदियों को छूने में लगी हुई है , वहीं दूसरी ओर विपक्षी सांसद देश का नाम ऐसी ओछी हरकतें करके गिराने में लगे हुए हैं। आदित्य का कहना है की संसदीय मर्यादा सर्वोच्च है और विपक्ष द्वारा देश के लोकतंत्र के लिए सबसे शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया है । अगर चुने हुए प्रतिनिधि ही ऐसी निम्न स्तरीय हरकतें करेंगे तो उनकी इस असभ्य मानसिकता का आम जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा। आदित्य का कहना है जब तक हम लोग ऐसे व्यक्तियों को जनप्रतिनिधि के रूप में चुनते रहेंगे, तब तक देश तरक्की नहीं कर पाएगा । जिस तरह CAA बिल पारित होने के बाद विपक्ष ने देश में अशांति फैलाई थी, उसी प्रकार अब किसान बिल पारित होने के बाद कांग्रेस ने किसानों के मन में काल्पनिक भय पैदा करने की कोशिश शुरू कर दी है। मगर देश का किसान अब इन असामाजिक तत्वों की असलियत राज्यसभा में देख चुका है। इस दिन को संसद के काले दिन की तरह याद रखा जाएगा ।