Sunday, April 20, 2025
Homeकांगड़ानाकाबंदी के दौरान 200 पेटी शराब की बड़ी खेप की बरामद

नाकाबंदी के दौरान 200 पेटी शराब की बड़ी खेप की बरामद

पुलिस थाना गगरेट ने बड़ोह गांव के समीप गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऊना की और से आती हुई जीप पिकअप ट्राला नंबर एचपी 72C 3685 से को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें 200 शराब की पेटी थी। पुलिस ने शराब की खेप को जब्‍त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक इस पिकअप गाड़ी को सुरेश कुमार निवासी कोटला कलां ऊना चला रहा था। इसके पास शराब के कोई भी दस्तावेज़ बरामद नहीं पाए गए। पुलिस ने नशा अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी गगरेट हरनाम सिंह का कहना है पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। इसकी भी जांच की जाएगी कि इतनी बड़ी शराब की खेप कहां से आई और कहां जा रही थी।

Most Popular