रेणुका गौतम
कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के टुंडा भुज क्षेत्र के न्याच रउआडी पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते भेड़ पालकों, गद्दियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । भेड़ पालक भलांन गांव के लबू वज़ीर, बर्शैणी के भोजराज, मिक्की व शेरा ने कहा कि प्रतिवर्ष भेड़ पालक अपनी भेड़ें, घोड़े आदि लेकर इस रास्ते से होकर विख्यात क्षेत्र मानतलाई की ओर जाते हैं, जहां गर्मियों के मौसम में पशुओं को चारा खाने के लिए रखा जाता है। ऐसे में आते और जाते समय उक्त स्थान पर बने क्षतिग्रस्त पुल के चलते मवेशियों को दरिया के बीच में से होकर रस्सी से बांधकर दरिया पार करवाना पड़ता है, जिससे प्रतिवर्ष पशुधन पानी में बह जाने से उनके मालिकों को आर्थिक तौर पर भी नुकसान झेलना पड़ता है। उक्त भेड़ पालकों की सरकार से यह मांग है कि क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नया पुल बना कर भेड़ पालकों को उचित सुविधा मुहैया करवाई जाए। वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन का कहना है कि उन्होंने कंजरवेटर फॉरेस्ट से इस विषय पर बात की है, जिन्होंने उक्त स्थान पर पुल बनाने का आश्वासन दिया है । उन्हें आशा है कि शीघ्र ही इस स्थान पर पशु पालकों के लिए नया सुविधाजनक पुल बनाकर समस्या का निवारण किया जाएगा। वहीं जिलाधीश कुल्लू से भी इस मामले पर चर्चा करके शीघ्रातिशीघ्र बजट का प्रावधान करके पुल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए उत्थान के लिए कृत संकल्प है तथा भेड़ पालक और गद्दी भी समाज का अभिन्न अंग है, जिनके लिए सरकार की ओर से भी कई प्रकार की विकासात्मक योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया है। भविष्य में भी समाज के प्रति पार्टी उत्थान हेतु हर संभव कदम उठानी रहेगी।