शिमला के साथ लगते पर्यटक स्थल छराबड़ा (हसन वैली) में ट्राला सड़क पर पलट गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है,जिन्हे उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा गया। है। सड़क पर ट्राला पलटने से यायतायत व्यवस्था भी बाधित हो गई।, बहराल पुलिस ने एक तरफा वाहनों की आवाजाही को खोल दिया है। शिमला पुलिस ने आम लोगो से अपील की है कि शिमला से उपरी शिमला और उपरी शिमला से शिमला आने के लिए अन्य मार्गो का उपयोग करे।


