रेणुका गौतम
जिला के डाकघर में 7079 खातों में 16 करोड का निवेश
कुल्लू: “राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका अहम होती है और देश को सुदृढ़ बनाने के लिए नारी का अत्यधिक महत्व है ” यह बात भाजपा जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने एक बयान में कही। गौतम का कहना है कि मोदी सरकार देश की उन्नति के लिए नारी का महत्व भली-भांति जानती है और नारी सशक्तिकरण के लिए नई-नई परियोजनाएं लेकर आ रही है। इसका एक उदाहरण मोदी सरकार की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना है, जिसके अंतर्गत ‘सुकन्या समृद्धि’ योजना आती है। अगर कुल्लू जिला की बात करें तो अब तक पोस्ट ऑफिस में 7079 सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं जिसमें राशि का निवेश 15 करोड़ 84 लाख 91 हजार 540 रुपए हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत सरकार अधिकतम ब्याज दर देती है जो कि साधारण ब्याज दरों से काफी ज्यादा होता है। इस योजना के अंतर्गत टैक्स बेनिफिट भी दिया जाता है। 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है। निवेश के इस विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स में भी राहत मिलेगी। पोस्ट ऑफिस के अलावा सुकन्या समृद्धि योजना का का खाता चुने हुए बैंकों में भी खोलने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने हमेशा ही अपने देश की बेटियों को आगे बढ़ाया है और इसका एक जीता जागता उदाहरण हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण है। भारतीय महिला न केवल एक सर्वश्रेष्ठ गृहिणी है बल्कि घर चलाने के साथ-साथ अब हर क्षेत्र में भी कामयाबी हासिल कर रही हैं। आदित्य ने भारतीय नारी के लिए कुछ पंक्तियां कही-नारी तुम केवल श्रद्धा हो विश्वास रजत नग पग पग में
पीयूष स्रोत सी बहा करो जीवन के सुंदर समतल में।