रेणुका गौतम
कुल्लू : “कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों की तरह मोनी बाबा न बने रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के जरिए जनता से सीधा संवाद करते हैं” ,ये बात भाजपा नेता अमित सूद ने कही।
प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी अमित सूद ने कांग्रेसी प्रवक्ता इंदू पटियाल के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बोलने वाले नेता है न कि मौन रहने वाले नेता जैसे कि कांग्रेस सरकारों के प्रधानमंत्री रह चुके हैं । इंदु पटियाल ने हाल ही में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम पर टीका टिप्पणी की थी । अमित सूद ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से सीधा संवाद करने की क्षमता रखते हैं तथा उतना ही ज्ञान भी रखते हैं तथा इसी ज्ञान के बलबूते वह मन की बात कार्यक्रम से जनता से सीधा संवाद करके जन आकांक्षाओं पर खरे उतरे हैं । उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री के विपरीत कांग्रेसी प्रधानमंत्री जनता से सीधा संवाद करने में किसी भी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखाते थे तथा उनका एकमात्र उद्देश्य अपने आकाओं को खुश करना होता था । इसके विपरीत भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री अपने पद की गरिमा कि लाज रखते हुए जनता से सीधा संवाद करना अपना कर्तव्य मानते हैं। उनका कहना है कि मन की बात कार्यक्रम से कई विकासात्मक योजनाओं को क्रियान्वित करने में सहायता मिली है , वहीं सरकार की उपलब्धियों तथा सरकार की भावी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करने का उचित माध्यम है ।अमित सूद ने कहा कि कांग्रेसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीख लेनी चाहिए तथा संवाद को शक्ति मानते हुए उनका अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य भाजपा का विरोध करना ही रह गया है चाहे भाजपा सरकार द्वारा कितने भी अच्छे कार्य क्यों न किए जाएं कांग्रेसी विरोध करने में ही अपनी शान समझते हैं। इनका कहना है कि अपने कार्यकाल में कांग्रेस द्वारा इस तरह की कोई भी जनसंवाद की योजना पर अमल नहीं किया गया तथा जब भाजपा सरकार इसका अनुसरण कर रही है तो भी यह उनकी आंखों में खटक रहा है।