Sunday, September 14, 2025
Homeहिमाचलअब अक्टूबर से हिमाचल में ही मिलेगी FCA की मंज़ूरी

अब अक्टूबर से हिमाचल में ही मिलेगी FCA की मंज़ूरी

देहरादून से शिमला शिफ़्ट होगा FRI का कार्यालय।

हिमाचल में ही अब वन भूमि पर कार्य करवाने के लिए FCA की मंजूरी मिलेगी। FRI का क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से शिमला शिफ्ट होगा। भारत सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय एक अक्तूबर से शिमला में कार्य करना शुरू कर देगा। इस कार्यालय के शुरू होने से एफआरए (फॉरेस्ट राइट्स) और एफसीए (वन संरक्षण अधिनियम) से संबंधित वन स्वीकृति के मामले शिमला में ही निपटाए जाएंगे।

इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी। वन मंत्री राकेश पठानिया ने सोमवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास के दौरान कहा कि 40 हेक्टेयर तक की मंजूरियां अब शिमला में ही मिल जाएंगी। इससे बड़े मामले केंद्रीय मंत्रालय को दिल्ली भेजे जाएंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार कामों में देरी के चलते इन मंजूरियों की मांग उठा रही थी।

Most Popular