लद्दाख में लेह के कीरू इलाके में इन्फैंट्री के काम्बेट व्हीकल (बीपीएम) को ट्राले पर लोड करते समय हुए हादसे में सेना के एक मेजर शहीद हो गए। शहीद मेजर दीक्षांत थापा कांगड़ा जिला के इंदौरा उपमंडल के बाड़ी कंदरोड़ी के रहने वाले थे।
सैन्य सूत्रों के अनुसार रविवार को बीपीएम वाहन को लोड करने की प्रक्रिया के दौरान ट्राले से एक ट्रक टकरा गया था। इससे बीपीएम वाहन ट्राले से अचानक मेजर दीक्षांत की तरफ आ गया। इससे वह इसकी चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है जवान की पार्थिव देह आज दोपहर तक गांव पहुंचाई जाएगी। यहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।