Sunday, August 3, 2025
Homeक्राइमसीबीआई ने करोड़ों के लोन मामले में दो फर्मों के मालिको से...

सीबीआई ने करोड़ों के लोन मामले में दो फर्मों के मालिको से की पूछताछ

ब्राइट प्लास्टिक फर्म और ब्रिलियेंट इलेक्ट्रो एयर फर्मों के मालिक
को किया था तलब

ब्रिलियंट इलेक्ट्रो एयर फर्म के मालिक और ब्राइट प्लास्टिक फर्म से सवाल जबाव

सरकारी बैंक को दोनों ने एक सुनियोजित तरीके से करोड़ों का लगाया चूना

शिमला : देश की सर्वोच्च जांच एजैंसी (सीबीआई ) ने 22.15 करोड़ रुपए के बैंक लोन मामले में निजी फर्मो के दो प्रबंधको से पुछताछ की है । सीबीआई ने ब्राइट प्लास्टिक फर्म के मालिक सर्वप्रीत और ब्रिलियेंट इलेक्ट्रो एयर फर्म के मालिक अमनदीप सिंह से सीबीआई शिमला थाना में बारी बारी से सवाल ज्वाब कर उनके ब्यान दर्ज किए । शिमला के सीबीआई थाना में
पुछताछ का यह दौर चलता रहा और दोनो ही फर्मो के मालिक को फिर से पुछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया । सीबीआई सुत्रो की माने तो उक्त दोनो फर्मो के मालिक ने एक
सुनियोजित तरीके से बैंक को करोड़ों का चूना लगाया है । सीबीआई की जांच में पाया गया है कि दोनों फर्मों ने काम के लिए गए लोन में लिए पैसों को अपने रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर करवा
दिया। फर्मों ने बद्दी के बरोटीवाला युनिट स्थापित करने के लिए आंध्रा बैंक से लोन लिया था। दोनों फर्मों के मालिक ने बैंक से लिए कुल 22.15 करोड़ रुपए के लोन लेकर इनको अपने.अपने रिश्तेदारों के खातों में डाइवर्ट कर दिया। यह भी जांच में पाया गया कि दोनों फर्मों
के मालिक एक दूसरे के गारंटर बन गए। बैंक का लोन न चुकाने पर पाया गया कि इन फर्मों ने सिक्योरिटी के तौर पर रखी गई संपत्तियों की ओवर वैल्यू दिखाकर यह लोन लिया । सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है । क्योकि बैंक की शिकायत के आधार पर सीबीआई ने शिमला थाना में 24 जुलाई को ब्राइट प्लास्टिक फर्म और ब्रिलियेंट इलेक्ट्रो एयर फर्मों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है ।
इनमें ब्राइट प्लास्टिक फर्म घरों में काम आने वाले सामान के पाट्र्स बनाने का काम करती है। फर्म के मालिक ने 31 अक्टूबर 2018 को न्यू शिमला स्थित आंध्रा बैंक की ब्रांच से 12ण्15 करोड़ का लोन सैंक्शन करवाया था। यह लोन बरोटीवाली में युनिट स्थापित करने के लिए बैंक से लिया गया था। इसके बदले में फर्म के मालिक सर्वप्रीत चावला ने पंजाब के फतेहगढ़ में जमीन को गिरवी रखा था। बैंक ने जांच में जिस युनिट के लिए लोन लिया गया था वो काम नहीं कर रही। यही नहीं फर्म ने जिस जमीन को सिक्योरिटी के तौर पर रखा और उसकी ओवर वैल्यू दिखाई
गई। इस तरह बैंक से लिया गया 12.15 करोड़ का लोन एनपीए में बदल गया। इसके गारंटर ब्रिलियंट इलेक्ट्रो एयर फर्म के मालिक अमनदीप सिंह को गारंटर बनाया गया वहीं ब्रिलियंट इलेक्ट्रो एयर फर्म के मालिक अमनदीप सिंह ने भी आंध्रा बैंक से 10 करोड़ रुपए का लोन लिया।यह फर्म इस फर्म को साल 2017 में लोन मंजूर किया गया। इस फर्म ने ब्राइट
प्लास्टिक फर्म के मालिक सर्वप्रीत को अपना गारंटर बनाया। इस तरह दोनों ने बैंक से कुल मिलाकर फर्मों के लिए 22.15 करोड़ रुपए का लोन लिया और एक दूसरे के गारंटर बन गए

Most Popular