आज जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली और प्रदेश महामंत्री संजीव देष्ट ने जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि 27 तारीख को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा 197 . 59 करोड़ की जनकल्याणकारी परियोजना के शिलान्यास का प्रदेश किसान मोर्चा हार्दिक स्वागत करता है यह योजना किसानों और बागवानी के लिए वरदान साबित होगी
इस योजना के तहत सभी मंडियों का विस्तारीकरण किया जाएगा जिससे प्रदेश के किसान और बागवान को काफी फायदा होगा l इसके साथ ही लंबे समय से चली आ रही किसान मोर्चा की मांग को पूरा करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जो प्रदेश की छोटी छोटी सड़के जो की प्रदेश की आर्थिकी की मेरुदंड हैं गावं से गांव के साथ मंडियों को जोड़ती हैं उन सड़कों की स्वीकृति प्रदान की है इसका भी किसान मोर्चा स्वागत एवं धन्यवाद करता है l मुख्यमंत्री द्वारा कृषि व बागवानी उत्पादों के विपणन के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 198 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के शिलान्यास किए गए। इससे किसानों की आर्थिकी मजबूत करने में सहायता मिलेगी, क्योंकि उन्हें अपने उत्पाद बेचने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कोरोना महामारी के दौरान ग्रामीण आर्थिकी में प्रदेश की आर्थिकी को सहायता प्रदान की है । प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कि सोच के बिना कोई भी प्रगति के बारे में नहीं सोच सकता है। कोरोना महामारी ने यह बात फिर से साबित की है कि किसान हमारी आर्थिकी की रीढ़ है और यही कारण है कि प्रदेश सरकार कृषक समुदाय को हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रही है जिसके लिए किसान मोर्चा सरकार का धन्यवादी है l
देश्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने पेटियों, ट्रे और अन्य सामग्री के पर्याप्त प्रबन्ध किए हैं, ताकि बागवानों को अपने उत्पाद बेचने में कोई असुविधा न आए। सरकार के व्यापक प्रबन्धों के कारण बागवानों को इस सीज़न में चेरी के बेहतर दाम मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री ने मामला उठाकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि प्रदेश के सेब उत्पादकों को नई दिल्ली में अपना उत्पाद बेचने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।सरकार के इस किसान के हित में किए कार्य के लिए किसान मोर्चा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद व्यक्त करता है l