Thursday, December 4, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू के आनी में पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा पेड़, कार...

कुल्लू के आनी में पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा पेड़, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त

जिला कुल्लू में हुई बरसात से नुकसान होने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। लगातार जिला में बारिश से करोड़ों रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। वीरवार को भी रातभर लगातार बारिश होती रही। इसके अलावा आज आनी उपमंडल मुख्यालय में पंचायत समिति पार्किंग में खड़े वाहन पर एक बड़ा पेड़ गिर गया है।

जिससे एचपी 35-3955 कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सुबह जब वाहन मालिक कार के पास पहुंचा तो देखकर हैरान हो गया। उसने देखा की पहाड़ी से एक विशाल पेड़ इस वाहन पर आ गिरा। जबकि दूसरी तरफ जिला में कई सड़कें अभी भी अवरुद्ध पड़ी हुई है।

Most Popular