Friday, November 22, 2024
HomeशिमलाHimachal IPS trasfer : मोहित चावला होंगे एसपी शिमला

Himachal IPS trasfer : मोहित चावला होंगे एसपी शिमला

शिमला : जयराम सरकार ने बड़ी संख्या में आईपीएस का तबादले किए है व प्रशिक्षण पूरा कर चुके आईपीएस को तैनाती दी है। सरकार ने 22 आईपीएस को इधर उधर करने के साथ नई तैनाती दी है।

मोहित चावला

इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कई जिलों के एसपी बदले गए हैं। एडीजीपी सीआईडी अशोक तिवारी को एडीजीपी लाॅ एंड ऑर्डर लगाया है। साथ ही आर्मड पुलिस एंड ट्रेनिंग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एडीजीपी लाॅ एंड ऑर्डर एन वेणुगोपाल अब एडीजी सीआईडी होंगे। स्टडी लीव से लौटे दिनेश कुमार यादव आईजीपी लाॅ एंड ऑर्डर लगाया गया है। छुट्टी से लौटी सुमेधा द्विवेदी को डीआईजी नाॅर्थ जोन धर्मशाला लगाया गया है। डीआईजी नाॅर्थ जोन धर्मशाला संतोष पटियाल अब डीआईजी साइबर क्राइम होंगे। साथ ही डीआईजी इकोनॉमिक ऑफेंस का भी अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। एसपी विजिलेंस धर्मशाला एस अरूल कुमार अब एसपी चंबा होंगे।

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा अब एसपी क्राइम शिमला होंगे। राज्यपाल के एडीसी मोहित चावला को एसपी शिमला के पद पर तैनाती दी है। एआईजी पुलिस हेडक्वार्टर शिमला राहुल नाथ को एसपी विजिलेंस मंडी लगाया गया है। एसपी क्राइम शिमला रमन कुमार मीणा अब राज्यपाल के एडीसी होंगे। एसपी शिमला ओमापति जंवाल को एसपी विजिलेंस व एसआईयू लगाया गया है। एसपी विजिलेंस शिमला शलिनी अग्निहोत्री अब एसपी मंडी होंगी। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर को एसपी ऊना के पद पर तैनाती दी है। कमांडेंट पहली आईआर बटालियन बनगढ़ ऊना साक्षी वर्मा अब कमांडेंट चौथी आईआर बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर होंगी। एसपी चंबा डॉ. मोनिका को एआईजी पुलिस हेड क्वार्टर शिमला लगाया गया है। एसपी ऊना डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन को एसपी हमीरपुर के पद पर तैनाती दी है। डीएसपी नालागढ़ पुलिस जिला बद्दी मानव वर्मा अब एसपी लाहुल स्पीति होंगे। एएसपी कांगड़ा आकृति को कमांडेंट पहली आईआर बटालियन बनगढ़ ऊना लगाया गया है। प्रशिक्षण पूरा कर चुके अशोक रत्न को डीएसपी नूरपुर, सृष्टि पांडे को डीएसपी अंब, विवेक को डीएसपी नालागढ़ लगाया गया है। एसपी लाहुल स्पीति राजेश कुमार धर्मांणी अब एसपी विजिलेंस धर्मशाला होंगे। वहीं, एचपीएस कमांडेंट चैथी आईआर बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर विरेंद्र ठाकुर को कमांडेंट होम गार्ड कुल्लू लगाया गया है। वहीं, एएसपी निश्चित सिंह नेगी, डीएसपी मनोज कुमार व साहिल अरोड़ा के तबादला आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

Most Popular