Wednesday, December 31, 2025
Homeशिमलाकोर एरिया रिज से स्कैंडल सीटीओ पर दौड़ी मंत्री जी की गाड़ी.....

कोर एरिया रिज से स्कैंडल सीटीओ पर दौड़ी मंत्री जी की गाड़ी.. कटा चालान

शिमला : कोरोना की जंग जीत अस्पताल से छुट्टी होने के बाद घर के लिए निकले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की गाड़ी एचपी-07 ई 0642 का पुलिस ने सीटीओ के पास चालान काट दिया। चालान के वक्त सुखराम चौधरी व उनकी दोनों बेटियां गाड़ी में ही मौजूद थी।

गौरतलब है कि शिमला का कोर एरिया मालरोड जंहा मुख्यमंत्री
को भी वाहन ले जाने की अनुमति लेनी पड़ती है उसी कोर ऐरिया में जयराम सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी बेखौफ होकर अपनी सरकारी गाड़ी में अपना रूतबा दिखातें हुए सरपट निकल लिए ।

जानकारी के मुताबिक वीरवार दोपहर 1:40 बजे काेरोना पॉजिटिव आने के बाद ऊर्जा मंत्री व उनकी दोनों बेटियां आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन थी। बुधवार देर रात को तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वीरवार दोपहर उन्हें आइजीएमसी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। दोपहर 1:35 पर वह अस्पताल से गाड़ी में घर के लिए निकले। ड्राइवर प्रतिबन्धित मार्ग की जानकारी नही थी या रूट का पता ही नहीं था। पर वाहन आइजीएमसी से प्रतिबंधित मार्ग लक्कड़ बाजार से सीधे रिज पहुंचे।

एचपीएमसी कॉर्नर के पास से ड्राइवर ने गाड़ी मॉलरोड की तरफ घुमा दी। शिमला वॉच कंपनी के पास यू टर्न कर वाहन मॉलरोड स्कैंडल प्वाइंट होते हुए सीटीओ पहुंचा। रिज पर तैनात पुलिस जवान ने गाड़ी की मूवमेंट देखकर सीटीओ पर तैनात पुलिस को अलर्ट कर दिया। सीटीओ पर पुलिस ने गाड़ी को रोका और उसका चालान काट दिया।

Most Popular