हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में बरसात और कोरोना के चलते सड़कों की हालत से ज्यादा विपक्ष की दशा खराब है। लॉकडाउन के कारण करीब तीन महीने प्रदेश का विकास प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम जाते ही विकास कार्यों और सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में कहा कि विभाग खराब सड़कों को ठीक करने के लिए टेंडर तैयार कर ले। उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की एंट्री निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही होगी। निगेटिव रिपोर्ट न होने पर कोरोना टेस्ट करवाना होगा, उसके बाद ही उसे पेड क्वारंटीन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि कांगड़ा के सभी मंत्रियों, विधायकों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान विस अध्यक्ष विपिन परमार, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया, सांसद किशन कपूर, विधायक विशाल नेहरिया, अरुण मेहरा, रीता देवी, अर्जुन सिंह, होशियार सिंह, मुल्कराज प्रेमी, रवि धीमान आदि उपस्थित रहे।