Monday, July 14, 2025
Homeशिमलाहिमाचल को कल मिलेंगे तीन नए मंत्री ...राजभवन में लेंगे 11:15 पर...

हिमाचल को कल मिलेंगे तीन नए मंत्री …राजभवन में लेंगे 11:15 पर शपथ..पीटरहॉफ में होगा सीधा वेब प्रसारण

हिमाचल प्रदेश को लंबे समय के बाद तीन मंत्री मिलने का रहे है तमाम अटकलों के बाद आख़िर कार आज प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी के बाद गहन चिंतन के बाद तीन लोगों के नामों पर मोहर लगी है । जयराम सरकार के कल सुबह होने जा रहे पहले मंत्रिमंडल विस्तार में नूरपूर से विधायक राकेश पठानिया, पांवटा से विधायक सुखराम चौधरी और घुमारवी से विधायक राजेंद्र गर्ग राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे। । कल सुबह सवा 11 बजे राजभवन में शपथ समारोह का आयोजन किया जाएगा व पीटरहाफ से इस समारोह का वेबकास्ट के जिरए सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि कोरोना महामारी के दौर में ज्यादा भीड़ न जुटे ।

गौरतलब है कि ये तीनों विधायक पहली बार मंत्री बनेंगे। पठानिया व सुखराम चौधरी के नाम तो पहले से ही चल रहे थे लेकिन लेकिन घुमारवीं से विधायक राजेंद्र गर्ग का नाम संगठन का अंतिम समय में लिया गया निर्णय है । माना जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के क्षेत्र के होने का पूरा पूरा फायदा राजेन्द्र गर्ग को मिला है ।

Most Popular