Wednesday, December 18, 2024
Homeशिमलाहिमाचल सरकार ने आठ जिलों के बदले डीसी !

हिमाचल सरकार ने आठ जिलों के बदले डीसी !

डीसी कांगड़ा संदीप कुमार अब डीसी ऊना होंगे, राकेश प्रजापति कांगड़ा भेजे
लोकसभा चुनाव से फ्री होते ही जयराम सरकार ने अफसरशाही की बदली शुरू कर दी है। सरकार ने आठ जिलों के डीसी बदल दिए हैं। शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, लाहुल स्पीति व ऊना के डीसी बदले गए हैं।

लोकसभा चुनाव के समय बदले गए अमित कश्यप को दोबारा डीसी शिमला के पद पर तैनाती दी है। डीसी कुल्लू यूनुस को निदेशक टूरिज्म लगाया है। उनके पास निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का भी अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। डीसी कांगड़ा संदीप कुमार डीसी ऊना होंगे। डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति को डीसी कांगड़ा लगाया गया है। डीसी बिलासपुर विवेक भाटिया को डीसी चंबा लगाया है। डीसी लाहुल स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी को सचिव लोक सेवा आयोग में तैनाती दी है। वह एकता कपटा को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे।

डीसी हमीरपुर डॉ. रिचा वर्मा अब डीसी कुल्लू होंगी। डीसी चंबा हरिकेश मीणा को डीसी हमीरपुर के पद पर तैनाती दी है। डीसी शिमला राजेश्वर गोयल को डीसी बिलासपुर के पद पर बदला है। एडीसी शिमला देवाश्वेता बानिक अब एमडी एचपीएमसी शिमला होंगी। उनके पास प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिमाचल हॉर्टिकल्चर डेवेलपमेंट सोसाइटी शिमला का अतिरिक्त कार्यभार होगा। विशेष सचिव हेल्थ डॉ. निपुण जिंदल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। साथ ही एमडी नेशनल हेल्थ मिशन का भी अतिरिक्त कार्यभार उनके पास होगा।

Most Popular