रेणुका गौतम
कुल्लू : क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ. अमित गुलेरिया ने बताया कि मनाली के समीप बाहंग में भारोत्तोलक धर्मकांटा की स्थापना की गई है। इसका उद्देश्य रोहतांग पास एवं इसके आगे जाने वाले वाहनों को अपनी क्षमता से अधिक भार ले जाने से नियंत्रित करना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) नई दिल्ली द्वारा पारित आदेशों के तहत परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा धर्मकांटा की स्थापना की गई है।
डाॅ. गुलेरिया ने मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 पर चलने वाले सभी भारोत्तोलक वाहन मालिकों एवं चालकों से अनुरोध किया है कि अपने वाहन की क्षमता के अनुसार ही भार उठाएँ अन्यथा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशानुसार उल्लंघन करने वाले वाहनों का नियमानुसार चालान काटा जाएगा।
Trending Now