Sunday, December 22, 2024
Homeशिमलाशिमला :कोटखाई के कोकुनाला में कार दुर्घटनाग्रस्त , मां-बेटे की मौत

शिमला :कोटखाई के कोकुनाला में कार दुर्घटनाग्रस्त , मां-बेटे की मौत

कोटखाई के पास एक कार के गहरे नाले में गिरने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कार की चपेट में आए एक पैदल चल रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे कोकुनाला पर बने पुल से एक कार अनियंत्रित होकर सीधे गहरे नाले में जा गिरी। यह कार गुम्मा से कोटखाई की ओर जा रही थी।
सड़क हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत गई। गाड़ी को कौन चला रहा था, इसका भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। जबकि, हादसे के दौरान पुल पर पैदल जा रहा एक नेपाली मूल का व्यक्ति गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे कोटखाई के अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है, जहां इसका इलाज चल रहा है। जैसे ही गाड़ी पुल से नाले में गिरी तो इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
इस दौरान लोगों ने पुलिस को भी हादसे के बारे में सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिया। गहरी खाई होने के कारण शवों को सड़क तक पहुंचाने में लोगों और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों की पहचान शीला (45) पत्नी स्व. प्रकाश चंद और अभिषेक (23) पुत्र स्व. प्रकाश चंद, गांव टिपरा, तहसील ठियोग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शीला कोटखाई में लोक निर्माण विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत थीं। हादसे में मां-बेटे की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। पुलिस ने दोनों शवों को कोटखाई अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा। कोटखाई थाना प्रभारी धर्म सिंह ने घटना की जानकारी दी है।

Most Popular