Monday, September 15, 2025
Homeशिमलासोशल डिस्टेन्स का पालन कर एपीजी शिमला विश्विद्यालय प्रसाशन ने कोरोना योद्धाओं...

सोशल डिस्टेन्स का पालन कर एपीजी शिमला विश्विद्यालय प्रसाशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सन्मानित


शिमला : कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैनात स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी, संस्थाएं, प्रसाशन व सरकार दिन -रात लोगों की जान बचाने में जुटे हुए है। ऐसे में इन कर्मवीर योद्धाओं का कई सामाजिक संस्थाओं, प्रसाशन व सरकार द्वारा उनका मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मानित किया जा रहा है । इसी कड़ी में शनिवार को एपीजी शिमला विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बार फिर ऐसे योद्धाओं को सन्मानित किया। एपीजी शिमला विश्वविद्यालय प्रसाशन की ओर से पुलिस थाना कसुम्पटी शिमला के पुलिस कर्मचारियों व पुलिस अधिकारियों, एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के सफाई कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मचारियों पर फूल-पुष्प बरसाकर सन्मानित किया। एपीजी शिमला विश्विद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय की लेखा व कार्यकारी अधिकारी जितेंद्रजीत, कार्यकारी अधिकारी अफजल खान और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन प्रोफेसर डॉ. रमेश चौहान और सभी विभागों के आचार्यों ने इन योद्धाओं को सन्मानित किया। इस अवसर पर एपीजी शिमला विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. आरके चौधरी ने इन योद्धाओं के सन्मान में कहा कि संकट के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग, प्रसाशन, सरकार, पुलिस, सुरक्षा कर्मचारी, सफाई कर्मचारी अपने-अपने दायित्व निर्वहन पूरी मेहनत और लगन के साथ लोगों के जीवन बचाने में सहयोग कर रहे हैं, हम सब घरों में हैँ, लेकिन कोरोना योद्धा अपने-अपने कार्य पर हैं। ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हम सभी लोगों का दायित्व बनता है। इसी को मध्यनजर रखते हुए एपीजी शिमला विश्वविद्यालय की ओर से योद्धाओं का सम्मान करना भी एक सामाजिक दायित्व है। कुलपति चौधरी ने विश्वविद्यालय के अधकारियों व आचार्यों के इस सामाजिक कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया और कोरोना योद्धाओं के स्वस्थ व सुरक्षित जीवन की मंगल कामना की। वहीं कुलपति चौधरी ने एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के सफाई कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मचारियों को विश्विद्यालय की हमेशा स्वास्थ्य व्यवस्था बनाये रखने और विश्विद्यालय कैंपस को सैनिटीजड रखने के लिए उनका आभार जताया है।

Most Popular