पूर्व विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती को आज शुक्रवार को शिमला में सीआईडी की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। भारती पर यह कार्यवाही प्रधानमंत्री पर फेस बुक पर अभद्र टिपण्णी करने पर हुई है l नरेंद्र गुलेरिया की शिकायत पर सीआईडी ने 20 जून को आईपीसी की धारा 124 ए, 153 ए, 504 और 505 के तहत मामला दर्ज किया था। नीरज भारती इससे पहले भी अपनी विवादित पोस्टों के कारण चर्चाओं में रहे हैं l
20 जून को नरेंदर गुलेरिया की शिकायत के बाद इनको सीआईडी ने 24 जून को पूछताछ के लिए शिमला बुलाया गया था। जानकारी के अनुसार आज cid ने आगामी कार्यवाही करते हुए आगामी जांच के लिए नीरज भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है और शनिवार को इन्हे सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।