Sunday, November 10, 2024
Homeसोलनसोलन के 9 स्वयंसेवियों का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में चयन

सोलन के 9 स्वयंसेवियों का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में चयन

सोलन: राष्ट्रीय सेवा योजना जमा दो काउंसिल हिमाचल प्रदेश का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पूर्व परेड शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदपुर बनेरी जिला ऊना में आयोजित किया गया। एनएसएस के जिला समन्वयक डीआर भट्टी ने बताया कि इसमें प्रदेश भर के लगभग 400 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। यह सभी स्वयंसेवी अपने-अपने जिला में पहले विद्यालय स्तर पर तत्पश्चात जिला स्तर पर चयनित होकर इस शिविर में भाग लेने आए। इन 400 एनएसएस स्वयंसेवियों से कुल 100 स्वयंसेवियों का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 के लिए किया गया। इसमें जिला सोलन से कुल 35 (छात्राएं18 और छात्र17) स्वयंसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विभिन्न चरणों में संपन्न हुई चयन प्रक्रिया में अपने कठिन परिश्रम से कुल नौ स्वयंसेवियों का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 के लिए हुआ है जो निश्चित तौर पर जिला के लिए एक गौरव की बात है। इन 9 स्वयंसेवियों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चामिया से मीनाक्षी वर्मा तथा भूपेश शर्मा ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती से कपिल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौड़ा से नितिन ठाकुर , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठार से जतिन मेहता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोयला से केतन वशिष्ठ, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की से सौरभ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओछघाट से काजल ठाकुर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या अर्की से आकांक्षी शर्मा  सम्मिलित हैं। जो छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी शिमला में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड शिविर -2022 में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा 26 जनवरी -2022 को शिमला के रिज मैदान पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड सलामी में एनएसएस की परेड टुकड़ी में सम्मिलित होंगे। 

Most Popular