Sunday, September 14, 2025
HomeमंडीHRTC बस की चपेट में आया 8 वर्षीय बालक.. चालक पर कार्यवाही

HRTC बस की चपेट में आया 8 वर्षीय बालक.. चालक पर कार्यवाही

जोगिंद्रनगर : मंडी ज़िले के अंतर्गत दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां उपमंडल जोगिंद्रनगर के मोहन घाटी में शनिवार सुबह 8 साल के बच्चे की हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के नीचे आने से मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक 8 वर्षीय अमित पुत्र लेखराज निवासी मोहन घाटी पिता के साथ सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से सामान लेने आया था। इसी दौरान जैसे ही वो सड़क से दूसरी और जाने के लिए भागा तो बैजनाथ से जोगिंदर नगर की ओर आ रही परिवहन निगम की बस की चपेट में आ गया।   मौके पर ही अमित की मृत्यु हो गई। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने अमित को सिविल अस्पताल बैजनाथ पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।पुलिस चौकी चौंतडा़ के प्रभारी यशपाल सिंह पठानिया ने बताया कि चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।

Most Popular