Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूस्कूलों के प्रधानाचार्य को किया जा रहा समग्र शिक्षा अभियान के तहत...

स्कूलों के प्रधानाचार्य को किया जा रहा समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रशिक्षित

समग्र शिक्षा स्टार प्रोजेक्ट के जिला प्रभारी अजय कुमार कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए

जिला के 7 खंडों के 90 मुख्याध्यापक ले रहे भाग

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला मुख्यालय के देव सदन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जरड द्वारा समग्र शिक्षा स्तर प्रोजेक्ट के तहत प्रधानाचार्य व मुख्य अध्यापकों के लिए 5 दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई है। कार्यशाला में शामिल अध्यापकों को तकनीकी संवर्धन व नेतृत्व विषय पर विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी दी जा रही है। ताकि शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता पर तेजी से कार्य किया जा सके।

समग्र शिक्षा स्टार प्रोजेक्ट के जिला प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिला कुल्लू के 90 अध्यापक भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में तकनीकी शिक्षा एवं नेतृत्व के हर पहलू पर विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी दी जा रही है। ताकि मौजूदा आधुनिक समय में शिक्षण संस्थानों में भी छात्रों को आधुनिक तरीके से शिक्षा मिल सके। इसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

Most Popular