Tuesday, January 28, 2025
Homeकिन्नौर40 वर्षीय शख्स ने शमशानघाट में की आत्महत्या.. मामले की तफ्तीश में...

40 वर्षीय शख्स ने शमशानघाट में की आत्महत्या.. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

रिकांगपिओ: जनजातीय जिले किन्नौर में 40 वर्षीय शख्स ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया गया कि उक्त शख्स ने श्मशानघाट के पास स्थित एक पेड़ के साथ रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जान दी है। 
मृतक शख्स की पहचान अजय कुमार पुत्र सेवा राम, गांव ग्रादे, डाकघर और तहसील निचार, किन्नौर के रूप में की गई है। मृतक के पिता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा बीते रोज घर से निचार बाजार गया था। घर न आने पर बुधवार को परिजन और ग्रामीणों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। 

इसके बाद ग्रादे गांव में अजय कुमार ने पेड़ से फंदा लगा लिया था। मौके पर पेयजल की खाली बोतल और मूंगफली का लिफाफा मिला है। वहीं, शव मिलने के बाद निचार प्रधान द्वारा निचार चौकी इंचार्ज गोपाल सिंह को इस बारे में सूचित किया गया। 
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Most Popular