Tuesday, August 5, 2025
Homeकुल्लूएटीएम कार्ड की क्लोनिंग द्वारा पैसे निकालने वाले 4 लोग गिरफ्तार

एटीएम कार्ड की क्लोनिंग द्वारा पैसे निकालने वाले 4 लोग गिरफ्तार

रेणुका गौतम
कुल्लू : पुलिस ने जिला की एक महिला के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग द्वारा खाते से पैसे उड़ाने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और ठगी की शिकार हुई महिला को पैसे भी वापिस लौटा दिए है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मीडिया को बताया गत दिवस ढालपुर की एक महिला ने थाना कुल्लू में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने दो दिन पहले ही ढालपुर के एसबीआई के एटीएम से अपने खाते से 1000 रु निकाले और उसी दिन उसके खाते से 28023 रू निकाल लिए गए। जिसका उस महिला को कोई मैसेज नही आया लेकिन 23 तारीख को बैलेंस चैक करने पर इसका पता चला। जिस पर तुरंत अभियोग संख्या आईपीसी की धारा 420 कर तहत मामला कुल्लू थाना में दर्ज कर जांच शुरू की ।
जांच के दौरान पता चला कि कुछ अनजान व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता के एटीएम कार्ड का क्लोनिंग मशीन द्वारा क्लोन बनाकर पैसे निकाल लिए। कुल्लू पुलिस की टीम द्वारा उन लोगों की तलाश करके उनकी पहचान हरियाणा राज्य के चार आरोपियों के रूप में हुई। इन आरोपियों ने शिकायतकर्ता महिला के एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार किया और इनका इस्तेमाल करके दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लिए। इन्होंने मंडी जिला में भी इस तरह पैसे निकालने की कोशिश की।
अभियोग में चार आरोपियो कृष्ण पुत्र शिशु निवासी मसूदपुर थाना हांसी जिला हिसार हरियाणा उम्र 38 वर्ष, आरोपी बलजीत सिंह पुत्र रमेश कुमार निवासी ढाणी राजू थाना हांसी जिला हिसार हरियाणा उम्र 24 वर्ष ,आरोपी राजेश पुत्र राजकुमार निवासी लोहारी रागो डाक व थाना नारनौंद जिला हिसार हरियाणा उम्र 23 वर्ष , आरोपी मीनू पुत्र छबीला निवासी मसूदपुर थाना हांसी जिला हिसार हरियाणा उम्र 28 वर्ष को शाहजहांपुर उतर प्रदेश से गिरफ्तार कर आज कुल्लू लाया गया है। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना खुदागंज उत्तर प्रदेश में 4 मुकदमे अधीन धारा 3,4,25 Arms Act तथा 1 मुकदमा 420 IPC में दर्ज है। जिला पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि इस तरह के फ्रॉड से सावधान रहें और जब भी एटीएम से पैसे निकालें तो उस समय सुनिश्चित करें कि कोई भी अन्य व्यक्ति एटीएम के अंदर मौजूद न हो ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके ।

Most Popular