Wednesday, August 27, 2025
Homeमंडीभारी बारिश से 4 परिवार हुए बेघर.. लाखों का नुकसान

भारी बारिश से 4 परिवार हुए बेघर.. लाखों का नुकसान

मंडी : प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है। सराज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेह के गांव टनोच में रविवार शाम को भारी बारिश के चलते मकान पूरी तरह तहस-नहस हो गया। इसमें 4 परिवार बेघर हो गए मकान गिरने से लगभग 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत लेह के गांव टनोच में रविवार शाम को भारी बारिश के चलते मकान को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्सव विभाग के अधिकारियों को नुकसान का जायजा लगाने के लिए आदेश दिया गया है। जल्द ही नुकसान का आकलन.कर प्रभावित परिवारों की यथासंभव मदद की जाएगी।

Most Popular