रेणुका गौतम, कुल्लू : हिमोत्थान सोसायटी, जो कि टाटा ट्रस्ट की एक सहयोगी संस्था है, द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र, बजौरा (कुल्लू) तथा आईसीएआर–आईआईएचआर क्षेत्रीय स्टेशन (कटाराई) के सहयोग से दिनांक 01 जनवरी 2026 से 03 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय कृषि आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी रणदीप सिंह, कृषि विशेषज्ञ कंचन शर्मा एवं अन्य विषय विशेषज्ञों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का समन्वय क्षेत्र समन्वयक विशाल राणा तथा पम्मी शर्मा द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में हमीरपुर जिले के 20 किसानों तथा कांगड़ा जिले के 20 किसानों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को उच्च मूल्य सब्जी फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीकों, नर्सरी प्रबंधन, पोषक तत्व प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण, तथा संबंधित नवीन कृषि पद्धतियों की वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, प्रायोगिक प्रदर्शन एवं उन्नत खेतों का अवलोकन करवाया गया। किसानों को उच्च उत्पादन प्राप्त करने तथा फसलों की गुणवत्ता में सुधार हेतु वैज्ञानिक उपायों से अवगत कराया गया। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण से किसानों की तकनीकी क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई तथा उन्हें उच्च मूल्य फसलों को अपनाकर आय में वृद्धि करने की प्रेरणा मिली। प्रतिभागी किसानों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

