Friday, April 25, 2025
Homeकुल्लू690 ग्राम चरस सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

690 ग्राम चरस सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला कुल्लू में नाकाबंदी के दौरान दो जगहों से कुल 690 ग्राम चरस सहित तीन आरोपी पुलिस द्वारा धरे गए हैं। जिनमें से एक नेपाली मूल का व्यक्ति भी शामिल है। मामले की जानकारी विस्तार से पुलिस द्वारा दी गई।

जानकारी के अनुसार दिनांक 23.02.2025 को पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग सख्यां 50/25 पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने छनेट में नाकाबंदी के दौरान पंकज कुमार व ललित कुमार के कब्जे से 264 ग्राम चरस बरामद की। इस अभियोग की जांच के दौरान उच्च पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व और निर्देशानुसार कार्य करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियोग में मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त में संलिप्त एक अन्य आरोपी खगेन्द्र बम,आयु 38 वर्ष, पुत्र काल बहादुर बम निवासी नेपाल को दिनांक 27.02.2025 को मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 29 के तहत कालगा से गिरफ्तार किया। उसके पास से 426 ग्राम चरस भी बरामद की गई। पुलिस द्वारा मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है।

Most Popular