Sunday, October 12, 2025
Homeक्राइमठियोग में 2 नेपाली 4.155 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार

ठियोग में 2 नेपाली 4.155 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार

शिमला पुलिस की एसआईयू ने ठियोग के गजेड़ी में
2 नेपालियो को 4.155 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अफीम के साथ पकड़े गए आरोपी महिंदर बहादुर सिंह पुत्र लाल बहादुर और
गोरख बहादुर निवासी नलगाड़ जिला जाजरकोट आंचल बिहरी नेपाल के रहने वाले है ।ये दोनो नेपाली आरोपी सगे भाई बताए जा रहा है।

Most Popular