शिमला:- कुमारसैन उपमंडल के कोटगढ़ की जरोल पंचायत के शीलाजान में अंगीठी की गैस लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि 7 बेहोश हो गए. ये मजदूर रेणुका सिरमौर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. 7 लोगो को बेहोशी की हालत में कोटगढ़ अस्पताल में लाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुमारसैन अस्पताल भेजा जा चुका है.
Trending Now