शिमला : देश के मैदानी इलाकों में गर्मी से बेहाल लोग पहाड़ो की ठंडी फिजाओ का आंनद लेने शिमला पंहुच रहे है । विश्व
विख्यात पर्यटन नगरी शिमला में बीते 36 घंटों के भीतर दिल्ली ,पंजाब वचंडीगढ़ की तरफ से 17 हजार 232 पर्यटक वाहन पहुंच गए । या यूं कहे की राजधानी में एक सपताह से रोजाना औसतन साढ़े छह हजार के करीब पर्यटक वाहन पहुंच रहे हैं। पुलिस के मुताबिक राजधानी शिमला में पांच दिन के भीतर करीब 50 हजार सैलानी पहुंचे हैं। ऐसे में पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है
कि सडक़ किनारे कोई भी पर्यटक वाहन न खड़ा करें जिससे जाम से परेशान होना पड़ सकता है। क्योकि पर्यटक वाहनो के आने से रोजाना शिमला में बाईपास से लेकर विक्ट्री टनल व लक्कड़ बाजार तक दिनभर लंबा जाम लगा रहा। बता दे कि बीते दो दिन से राजधानी शिमला में होटलों में आक्युपेंसी 90 प्रतिशत तक
रही। शिमला सहित साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा सैलानियों से भरे पड़े रहे। सैलानियों की आमद बढऩे से शहर के पर्यटन कारोबारी भी काफी उत्साहित हैं। शनिवार को लि ट स्थित बहुमंजिला पार्किग दोपहर बाद चार बजे तक पैक हो गई। कई पर्यटकों को वाहन पार्क करने के लिए छोटा शिमला जाना
पड़ा। सैलानियों की बढ़ती आमद के चलते दिनभर सर्कुलर रोड को मालरोड से जोडऩे वाली पर्यटन विकास निगम की लि ट के बाहर भी सैलानियों की लंबी कतारें लगी रहीं।
Trending Now