कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में डयूटी देकर लौटे कुल 15 पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जानकारी के मुताबिक संक्रमित पाए गए कर्मी तृतीय बटालियन पंडोह के हैं। इसी के साथ पूरे प्रदेश में कुल संक्रमियों की संख्या 57 पहुंच गई है।
बता दें कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र बीते 15 दिसंबर को संपन्न हुआ है। इस सत्र के दौरान पक्ष व विपक्ष के लगभग तमाम नेता मौजूद रहे। ऐसे में जवानों का यूं संक्रमित पाया जाना कुछ अच्छे संकेत नहीं देता।
वहीं, अब प्रदेश भर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,28,227 पहुंच गया है। जिनमें से कुल 2,23,826 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके जबकि 536 लोग उपचाराधीन है, जबकि 3,848 लोगों को कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवानी पड़ी है।
- हमीरपुरः 6
- शिमलाः 4,
- मंडीः 25,
- सिरमौरः 1
- सोलनः 6
- ऊनाः 4
- कुल्लूः 1,
- कांगड़ाः 9
- बिलासपुरः 1