Friday, August 15, 2025
Homeमंडीसरकाघाट बस हादसा में 4 लोगों की जिंदगी रोशन कर गई स्याठी...

सरकाघाट बस हादसा में 4 लोगों की जिंदगी रोशन कर गई स्याठी की11 वर्षीय नैना

.दो लोगो को किडनिया दो को दी आँखे
मंडी: धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत लौंगणी के स्याठी गांव के एक परिवार ने अपनी मासूम बेटी के अंगदान कर चार लोगों की जि़दगी में उजाला कर दिया.इस गांव की 11 वर्षीय मासूम नैना ठाकुर की हो रही है. नैना ठाकुर के पिता मनोज कुमार आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर कुल्लू जिला में कार्यरत हैं। इनकी तीन बेटियां हैं जिनमें नैना सबसे बड़ी थी.बीते 3 मार्च को सरकाघाट उपमंडल के घीड़ गांव के पास एचआरटीसी बस का एक्सीडेंट हो गया. नैना बस में सवार थी और छोटी बहन और मामा के साथ कुल्लू से घर आ रही थी. इस बस दुर्घटना में नैना के सिर और उसकी छोटी बहन की टांग में गंभीर चोट आई थी. मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया था, जहां पर डाक्टरों ने उसका ब्रेन डेड डिक्लेयर कर दिया था और उसे लाइफ स्पोर्टिंग सिस्टम पर रखा था.

Most Popular