Friday, November 22, 2024
Homeशिमलाहिमाचल में ऑमिक्रोन के 10 नए मामले..जागरुकता के बाद भी नहीं किया...

हिमाचल में ऑमिक्रोन के 10 नए मामले..जागरुकता के बाद भी नहीं किया जा रहा नियमों का पालन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बीच अब ओमिक्रॉन के नए मामले भी सामने आए हैं। शुक्रवार को दस लोगों में ओमिक्रॉन वैरियंट मिला है। इन में से 8 लोग स्थानीय हैं, जबकि दो लोग विदश से लौटे हैं। प्रदेश में अब ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 25 पहुंच गई है. स्थानीय लोगों में भी अब ओमिक्रॉन वैरियंट मिल रहा है।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से 127 नमूनों की रिपोर्ट सरकार को मिली है। इनमें दस सैंपलों में ओमिक्रॉन मिला है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) दिल्ली से 127 संपूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, दस नमूने ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिले हैं।10 मामलों में 2 मामले जिला कांगड़ा और जिला मंडी के हैं। ये नमूने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से लिए गए थे। जबकि शेष 8 मामले कांगड़ा जिले के लोकल लोगों के थे। ये सैंपल 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 के बीच में पॉजिटिव मिले लोगों के हैं। अब तक राज्य में ओमाइक्रोन के कुल 25 मामले पाए गए हैं।हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना से नौ की मौत हुई, जबकि 1843 नए पाजिटिव आए, जबकि 2417 संक्रमित स्वस्थ हुए। कांगड़ा में चार, मंडी में तीन, बिलासपुर और हमीरपुर में एक-एक मौत हुई। संक्रमण दर 14.72 प्रतिशत दर्ज की गई है। एक्टिव केस 9752 रह गए हैं। कांगड़ा में 371, सोलन में 276, मंडी में 259, हमीरपुर में 181, शिमला में 176, सिरमौर में 152, ऊना में 130, बिलासपुर में 126, चंबा में 69, कुल्लू में 66, किन्नौर में 35 और लाहुल स्पीति में दो नए केस आए हैं। मंडी जिले में करसोग के डीएसपी, पांच पुलिस जवानों और 10 डाक्टरों समेत 259 लोग कोरोना संक्रमित हुए। उधर, सकोह बटालियन में 23 जवान भी संक्रमित पाए गए। बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग कोरोना नियम नहीं मान रहे हैं।

Most Popular