कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के सरसाडी में पुलिस ने दो व्यक्तियों को 1 किलो 66 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया हैl आरोपियों की पहचान अरुण कुमार, मोहन सिंह निवासी मनोह शाहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है l
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी पुलिस चौकी में तैनात हैड कॉन्स्टेबल मस्तराम के नेतृत्व में सरसाडी में वाहनों की चेंकिग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इसी बीच मणिकर्ण की ओर से आ रही गाड़ी को तलाशी के लिए रोका तो गाड़ी सवार व्यक्तियों से 1 किलो 66 ग्राम चरस बरामद की गई l
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा जाएगा.