रेणुका गौतम
कुल्लू : जिला कुल्लू पुलिस ने एक नेपाली मूल की महिला को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जरी के पास कोटा धार में पेट्रोलिंग के दौरान 25 साल की सीमा पत्नी सुरेंद्र कुमार निवासी नेपाल के कब्जे से 1 किलो 560 ग्राम चरस बरामद की है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। महिला को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।