सरकारी स्कूल में इंग्लिश का लेक्चरर चिट्टे की सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है. मामला हिमाचल के सोलन जिले का है. सोलन पुलिस ने शनिवार को कालाघाट से एक शिक्षक को चिट्टे के साथ काबू किया है.
आरोपी सरकारी स्कूल में अंग्रेजी का लेक्चरर है. सोलन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टीम जब गश्त पर थी तो पंजाब की गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया. इस दौरान कार सवार दो लोग हड़बड़ा गए.
पुलिस को दोनों पर शक हुआ तो डैश बोर्ड पर रखे बैग की तलाशी ली. बैग से 3.32 ग्राम, 2.57 ग्राम अफीम और 0.25 ग्राम चिट्टा मिला. दोनों को पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया और उनसे जब पूछताछ की.
जांच में आरोपी की पहचान पंकज, जुब्बल, शिमला के रूप में हुई है. वह सरकारी स्कूल, सोलन में इंग्लिश का लेक्चरर है. दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि सोलन शिक्षा का हब है. यहां सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थान है, इसलिए नशे के कारोबारी सोलन को ही अपना निशाना बना रहे हैं.