Thursday, November 21, 2024
Homeमंडीभाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा पर 4 साल से आयकर रिटर्न नहीं भरने...

भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा पर 4 साल से आयकर रिटर्न नहीं भरने का आरोप, कांग्रेस ने खोला मोर्चा

मंडी संसदीय क्षेत्र से बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रामस्वरूप शर्मा ने पिछले चार सालों से आयकर रिटर्न नहीं भरा है।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बुधवार को शिमला में कहा कि रामस्वरूप टैक्स के दायरे में आते हैं लेकिन उन्होंने चार साल में टैक्स न देकर कानून की धज्जियां उड़ाई हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय तीन दिन के भीतर आयकर विभाग ने उन्हें छूट देकर आयकर रिटर्न मंजूर की है। इस सारे मामले की कांग्रेस चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।राठौर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या सासंद द्वारा तीन साल का आयकर रिटर्न दाखिल न करना आयकर कानून की साफ अवहेलना है। पहली दृष्टि में कांग्रेस को यह जानबूझकर की गई अवहेलना लगती है।सासंद रामस्वरूप के आयकर विभाग को दिए हलफनामा में आयकर भरने में देरी के लिए जनसेवक होने के नाते वह अधिक व्यस्तता के चलते अपनी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर सकने को हवाला दिया है। इस पर कांग्रेस ने भाजपा सांसद के कारणों को हास्यास्पद और गैर जिम्मेदाराना बताया है।कुलदीप सिंह राठौर का कहना है कि जो व्यक्ति कानून बनाने के मंदिर में बैठा हो और वही अपने देश के कानून की अवहेलना करे, वह तो सासंद बनने लायक ही नहीं है। उन्होंने आयकर विभाग द्वारा तीन दिनों के भीतर उन्हें आयकर रिटर्न की एनओसी जारी करने पर हैरानी जताते हुए कहा कि वह इसके खिलाफ कानूनी राय के बाद अगला कदम उठाएंगे।

Most Popular