नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर टिप्पणी करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में जिस तरह की बदला बदली चली है , कहीं उनका नम्बर भी न लग जाए ।मुकेश अग्निहोत्री जिस वाणी प्रयोग कर रहे हैं , वह आपत्तिजनक है। जय राम ठाकुर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चौकी में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे । कांग्रेस पर हमला करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी होने के बावजूद आज इस पार्टी में सोच कर बात करने वाला कोई नहीं ।मोदी सरकार की हर बड़ी कामयाबी पर भी कांग्रेस अफ़सोस जताती रही है।उन्होंने कहा कि विपक्ष की कोशिश है कि मिलकर मोदी को फिर से सत्ता आने से रोके लेकिन यह कोशिश पूरी नहीं होगी। उन्होंने चुटकी ली कि विपक्षी गठबंधन में पीएम कौन बनेगा यह आजतक किसी को पता नहीं । जय राम ठाकुर ने कहा कि भाजपा में 15 मिनट में हिमाचल की चारों टिकट घोषित लेकिन कांग्रेस बीस दिन तक टिकट तय नहीं कर पाई । हमीरपुर में तो कांग्रेस की टिकट भी सबसे लेट फ़ाईनल हुई । उन्होंने दावा किया कि अनुराग ठाकुर जीत का चौका लगायेंगे तथा राम लाल ठाकुर हार का चौका लगायेंगे । जय राम ठाकुर ने कहा कि अनुराग ठाकुर संसद में हर मुद्दे को ज़ोरदार तरीक़े से उठाते हैं। इस बार अनुराग ठाकुर की जीत का अंतर पहले से ज़्यादा होगा । उन्होंने कहा कि 15 माह के शासन में उन्होंने बेशक बड़े काम नहीं किए हों लेकिन छोटे छोटे काम कर लोगों के दिलों में जगह बनाई है।हिमकेयर योजना का लाभ हज़ारों लोगों मिला। गृहणि सुविधा योजना के तहत 90 हज़ार महिलाओं लाभ मिला । फिर भी कांग्रेस पता नहीं किस मुँह से पूछ रही है कि प्रदेश सरकार क्या कर रही है ।2014 में हमने मोदी को देखने लिए वोट दिया । इस बार उनके काम करने के तरीक़े से सहमति पर वोट दे
Trending Now