Saturday, September 13, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू पुलिस की बडी कार्रवाई करंट से युवक की मौत बावत जेई...

कुल्लू पुलिस की बडी कार्रवाई करंट से युवक की मौत बावत जेई सहित चार गिरफ्तार

रेणुका गौतम

गत दिवस जिला मुख्यालय कुल्लू में बिजली के पोल पर मरम्मत के दौरान करंट लगने से युवक की मौत में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा मामले में बिजली बोर्ड के एक जेई और तीन लाइनमैन को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों पर ही आईपीसी की धारा 336, 304 A के तहत मामला दर्ज हुआ है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। काबिल-ए-गौर है कि दो दिन पहले ही ढालपुर में बिजली के पोल में एक मरम्मत कार्य हेतु चढ़ा व्यक्ति करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया था और तकरीबन 95 फीसदी तक झुलस जाने की वजह से घायल ने पीजीआई ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

Most Popular