रेणुका गौतम
बजौरा में थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा यात्रा एवं प्रवास का भी लिया जा रहा है ब्यौरा
जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा है कि कुल्लू जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटीन पर रखा जा रहा है। जिला के प्रवेशद्वार बजौरा में इन लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है तथा उनकी यात्रा एवं प्रवास का पूरा ब्यौरा लिया जा रहा है। संबंधित क्षेत्रों की निगरानी समितियां इन लोगों के संस्थागत अथवा होम क्वारंटीन को लेकर निर्णय ले रही हैं। निगरानी समितियों की अनुशंसा के बाद ही बाहरी राज्यों से आए लोगों को उनके गृह क्षेत्रों की ओर रवाना किया जा रहा है।
जिलाधीश ने बताया कि संस्थागत क्वारंटीन के अलावा होम क्वारंटीन पर रखे जा रहे लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। इन लोगों को क्वारंटीन की अवधि के दौरान घर में भी बिलकुल अलग रहना पड़ेगा। इस संबंध में स्थानीय निगरानी समितियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना रहित जिला कुल्लू के लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण है। विशेषकर, बाहर से आए लोगों के संबंध में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। ये सभी लोग प्रशासन और स्थानीय स्तर पर बनाई गई निगरानी समितियों के साथ सहयोग करें तथा क्वारंटीन की अवधि के दौरान बिलकुल अलग रहें। जिलाधीश ने कहा कि अगर सभी लोग सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे तो हमारे जिला में संक्रमण नहीं पहुंच पाएगा।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने लोगों से कफ्र्यू ढील के दौरान अपने वाहनों को बाजारों के बीच में न ले जाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि अभी कुल्लू जिला में कफ्र्यू में पांच घंटे की ढील दी जा रही है। इस दौरान आम लोग अपनी जरुरत की वस्तुओं की खरीददारी व अन्य आवश्यक कार्य कर सकते हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें आपसी दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा तथा मास्क पहनना होगा।